विश्व पर्यावरण दिवस समारोह की रिपोर्ट (पूर्व जानकारी)
दिनांक: 6 जून 2025 (आगामी आयोजन)
Relearn Foundation की ओर से 6 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सभी केंद्रों पर एक साथ मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना है।
इस अवसर पर कक्षा KG से कक्षा 5 तक के बच्चे पर्यावरण से संबंधित चित्र बनाएंगे, जिनमें वे पेड़-पौधों, स्वच्छता, जल संरक्षण और प्रकृति की सुंदरता जैसे विषयों को अपने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से दिखाएंगे। वहीं, कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र “विश्व पर्यावरण दिवस” विषय पर एक छोटा वीडियो बनाएंगे, जिसमें वे पर्यावरण की रक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और हरियाली बढ़ाने जैसे विषयों पर अपने विचार और संदेश प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सभी केंद्रों के शिक्षक बच्चों की इन गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो को “Greennovation (only 1)” नामक फेसबुक पेज पर अपलोड करेंगे, ताकि सभी लोग बच्चों की प्रतिभा और जागरूकता को देख सकें।
इस आयोजन में जूनियर वर्ग (KG से 5वीं कक्षा) और सीनियर वर्ग (6वीं कक्षा और ऊपर) से 3-3 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे, जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे पर्यावरण की रक्षा के लिए और अधिक जागरूक होंगे।
इस पूरे कार्यक्रम में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के 52 सहज पाठशालाएँ, जिनमें 948 विद्यार्थी और 48 शिक्षक शामिल हैं, सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह आयोजन Relearn Foundation के संस्थापक ट्रस्टी प्रो. प्रबल कुमार सेन और डॉ. मीता ताराफदर के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।
Relearn Foundation का यह प्रयास बच्चों को प्रकृति से जोड़ने और एक हरा-भरा भविष्य बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।